लक्ष्मी नारायण और गणेश पार्वती जी की मूर्ति की हुई प्राणप्रतिष्ठा।
आरा/भोजपुर(दिनेश प्रसाद सिन्हा) आरा के बाबा जागेश्वर नाथ और बुढ़वा महादेव मंदिर में आज बड़े धूमधाम से लक्ष्मी नारायण और गणेश जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ 21 फरवरी को जल भरी से प्रारंभ हुआ जिसमें श्रद्धालु भक्तगण ,गणमान्य सैकड़ों पुरुष महिलाएं कार्यक्रम की साक्षी बनी। भक्तगण गांगी नदी से कलश में जल भरकर माथे पर रखकर भक्ति भाव से नगर भ्रमण करते हुए मंदिर तक पहुंचे और यहां कलश स्थापना और पूजा पाठ किया गया। आज दूसरे दिन पूजा पाठ कर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को घोड़े के रथ पर बैठाकर शहर का जुलूस के साथ भ्रमण किया गया और पुनः मंदिर में लाकर इसकी विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापित किया गया। महादेवा हनुमान मंदिर के पास समिति द्वारा नव स्थापित मूर्ति की पूजा अर्चना और आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।प्रतिमा मंदिर समिति के निर्णयानुसार बनारस से खरीद कर लाया गया था। दो प्रतिमा एक लक्ष्मी नारायण, गणेश पार्वती की प्रतिमा बुढ़वा महादेव के गर्भ गृह में स्थापित की गई तथा दूसरी प्रतिमा साईं बाबा के तरफ स्थापित की गई। पूजा अनुष्ठान लड्डू बाबा ने कराया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ केसरी ,उपाध्यक्ष शंकर जी केसरी, सुधीर कुमार गुप्ता, हीरालाल
केसरी,विनायक केसरी, शंकर सोनी, कुंदन कुमार, रामू अखौरी, पुतुल जी ,रंजन जी, संतोष केसरी ,आशीष चौरसिया, सतनाथ ठाकुर आदि लगातार मंदिर के कार्यों में जुड़े रहें और सहयोगी बनकर कार्य करते रहें। दिनांक 23 फरवरी को पूर्णाहुति और भंडारा के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न होगा।