पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश),कभी राजनीतिक संगठनों के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर इन दिनो बिहार में राजनीतिक यात्रा पर है।इन्होनें बीजेपी और लालू यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है की राजद के लोग बिहार में आतंक मचा के रखा था लोग शाम को घरों से नहीं निकलते थे ,लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था मजबुरी में बीजेपी की तरफ़ लोगों का झुकाव हुआ बीच के समय में नितीश कुमार एक विकल्प बन के उभरे थे , लेकिन इनकी राजनीतिक पलटी से जनता परेशान हो गई ,जिस जंगलराज का भय दिखाकर नीतीश कुमार सत्ता में आये थे, आज फिर उन्हीं लोगों की गोद में जाकर बैठ हुए है ।इनके पास तो अपना कुछ था नहीं कभी बीजेपी के पालने में तो कभी राजद की गोद में बैठ कर जनता को लुटने का काम कर रहे है।
प्रशांत किशोर ने कहा की बिहार में लोग मतदान धर्म और जाति के आधार पर करते है ,जिस दिन जनता धर्म और जाति से उपर उठकर संविधान सम्मत अपने अधिकार को समझ जायेगी उस दिन अपराधियो का प्रवेश राजनीत में रूक जायेगी ।
previous post