सरकार के मानकों के अनुरूप कार्य करती है IMC ।
बिहटा/पटना (अनिल सिंह) आज बिहटा में भारत की सर्वप्रसिद्ध स्वदेशी उत्पादों की संस्था IMC का सेमिनार आयोजित किया गया।इस सेमिनार की शुरुआत संस्था के क्राउन अम्बेसडर -देवेंद्र नाथ के संबोधन से की गई अपने संबोधन में देवेंद्र नाथ ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा की आज आइएमसी अपने उत्पादों की गुणवत्ता के दम पर पूरे देश में आम जनमानस के बीच सराहनीय है,और इस संस्था से जुड़कर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का भविष्य भी उज्जवल है। चेयरमैन अजय कुमार ने संस्था के उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी और उत्पादों का अन्य बाजार में चलित उत्पादों से तुलनात्मक परीक्षण भी किया।सेमिनार सैकड़ों लोगो के साथ मुख्य रूप से हरिशंकर वर्मा , राजकुमार मणि, शोभा देवी
रूबी स्टार- कुणाल कुमार, शशि कुमार,
गोल्ड स्टार- कुंदन कुमार
सिल्वर स्टार- मुन्ना, रौशन, शशि भूषण, अजित, पिंकी, प्रशांत,श्यामनंदन, ज्ञानवीर आदि मौजूद थे