अभद्र गीतकारों और गायकों की अब खैर नहीं।
आरा/भोजपुर (अनिल सिंह)भोजपुरी गीत संगीत में बढ़ते जातिवाद और गंदे गीतो के प्रचलन से समाज को दूषित करने का जो प्रयास कुछ गीतकारो और गायकों के द्वारा किया जा रहा है। उसके विरूद्ध बिहार सरकार के पुलिस प्रशासन ने एक विशेष कानुनी एजेंडा के तहत पत्र जारी करते हुए कहा है कि ऐसे कलाकार जो अपने गीतो के माध्यम से समाज में गंदगी फैलाकर समाजिक सद्भाव बिगाड़ रहे हैं। वैसे कलाकारों पर कानुनी कारवाई की जायेगी। इस बात का स्वागत करते हुए भोजपुरी सेवक के रुप में प्रसिद्ध गीतकार कुमार अजय सिंह ने बिहार सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार भोजपुरी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए जो सुधारवादी व्यवस्था बनाने में लगी हुई है। यह सराहनीय कदम है। अब वैसे गायको को खैर नहीं है जो अभद्र गीत गाकर बेटी बहनो के ईज्जत का मजाक उड़ाने के साथ साथ समाज में दुर्गन्ध मचा रखे है।