आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच भोजपुर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक आरा में किया गया जिसमें 16 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। बताते चलें कि युवा मंच लगभग 15 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहा है और सैकड़ों लोगों को जीवनदान दे चुका है। इसके पदाधिकारियों में सचिन जालान, आदित्य खेमानी, मातादीन अग्रवाल ,आलोक बेरिया, प्रभु नारायण जालान, विष्णु हरिपुरिया, सुनील जालान, जैसे समाजसेवी कार्यक्रम को जनहित में चलाते आ रहे हैं। रक्तदान करने वालों मेंसचिन कुमार जालान ,अंकित, अभिषेक जालान ,आशुतोष जालान ,अक्षित ,मोहित, आकाश, गणेश नारायण, अनुराधा केशरी,आरवी नारायण जालान मनोज शर्मा ज्ञानेंद्र कुमार, राज बाबू केशरी,कमल किशोर बेरिया, चंदन कुमार शमशाद प्रेम आदि रहे।रेड क्रॉस की
ओर से वाइस चेयरमैन डॉ राजेश कुमार सचिव डॉ विभा कुमारी ब्लड डोनेशन के चेयरमैन डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिन्हा डॉक्टर एस के गुप्ता डॉक्टर बी पी सिंह आदि उपस्थित थे।