शहर के निजी क्लीनिक संचालकों और व्यवसायियों में हड़कंप। आरा/भोजपुर,आरा में अचानक सक्रिय हुए आयकर विभाग की 8 सदस्यीय टीम असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत सागर के नेतृत्व में आज आरा के निजी क्लिनिको पर भी सिकंजा कसा ज्ञातव्य हो की कल शाहाबाद के जाने माने राज नेता एमएलसी राधा चरण साह ऊर्फ सेठ जी के साथ साथ शहर के नामचीन व्यवसायी के यहां हुई आयकर विभाग की छापेमारी का सिलसिला अभी थमा भी नही की विभाग ने शहर के निजी क्लिनिको पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया इसके तहत आज कौशल्या समय हॉस्पिटल, डॉक्टर रश्मि सिंह और अजीत सिंह के शिव मेमोरियल नर्सिंग होम पर भी छापेमारी कर दी,जिससे शहर के अन्य व्यवसायी वर्ग और निजी क्लिनिकों के संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है,अब इस कार्रवाई को एमएलसी राधा चरण साह ऊर्फ सेठ जी की हुई आयकर विभाग की एक कड़ी माने या फिर आयकर विभाग की वास्तविक सक्रियता का एक नया रूप?ये आने वाले समय में पता चल पाायेगा ।