RK TV News
खबरें
Breaking Newsकृषिराष्ट्रीय

उपराष्ट्रपति 24 फरवरी को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के 61वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

कृषि एवं कल्याण मंत्रालय के जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) 24 फरवरी, 2023 को आईसीएआर-आईएआरआई, नई दिल्ली में अपना 61वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 24 फरवरी, 2023 को मुख्य दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी तथा सुश्री शोभा करंदलाजे इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। डीएआरई के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक, आईसीएआर-आईएआरआई के कुलपति और निदेशक ए.के.सिंह तथा आईसीएआर-आईएआरआई की डीन और संयुक्त निदेशक (शिक्षा) डॉ. अनुपमा सिंह भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। आईसीएआर-आईएआरआई का अनूठा पांच दिवसीय दीक्षांत समारोह 20 फरवरी से छह स्कूलों के 26 विषयों के एमएससी और पीएचडी छात्रों को मेरिट मेडल प्रस्तुतियों के साथ प्रारंभ होगा। प्रत्येक विषय के प्रोफेसरों द्वारा प्रस्तुति और आईएआरआई पुरस्कार विजेताओं द्वारा व्याख्यान के बाद लाल बहादुर शास्त्री स्मृति व्याख्यान जैसे कार्यक्रम भी दीक्षांत सप्ताह का हिस्सा होंगे।  दीक्षांत समारोह के दिन, 400 से अधिक छात्र (एम.एससी, एम.टैक. और पीएचडी सहित) बांग्लादेश, मिस्र, इथियोपिया, घाना, म्यांमार, नेपाल, नाइजीरिया, रवांडा, सिएरा लियोन, श्रीलंका और तंजानिया जैसे विदेशी देशों के छात्रों सहित अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ चयनित एमएससी और पीएच.डी. छात्रों को मुख्य अतिथि नाबार्ड-प्रोफेसर वीएल चोपड़ा गोल्ड मेडल और बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान भी प्रदान करेंगे। इस आयोजन में वर्तमान और पूर्व महानिदेशक, आईसीएआर के उप महानिदेशक और सहायक महानिदेशक, संस्थान के पूर्व निदेशक और डीन, परियोजना निदेशक (डब्ल्यूटीसी), प्रभागों के प्रमुख और प्रोफेसर जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को संस्थान के यूट्यूब चैनल पर वर्चुअल मोड के माध्यम से ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

Related posts

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ होगी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

rktvnews

भोजपुर:कृषि विज्ञान केंद्र आरा को दुसरी बार मिला राज्य स्तरीय द्वितीय अवार्ड।

rktvnews

ब्रजभाषा रचनाकार सम्मान समारोह – विभिन्न विधाओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित।

rktvnews

गोपालगंज :आंगनबाड़ी सेविकाओं पर निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने पर दर्ज होगा एफआईआर:डीएम

rktvnews

महावारी स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम।

rktvnews

24 जुलाई 23 दैनिक पञ्चांग- ज्योतिषाचार्य संतोष पाठक

rktvnews

Leave a Comment