RK TV News
खबरें
Breaking Newsसाहित्य

मनन की व्याख्या कवि अरुण दिव्यांश की रचना में।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,17अप्रैल।चिन्तन और मनन! देखा जाए तो सामान्य रूप से दोनों एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द हैं, लेकिन किसी विषय पर विचार करना चिन्तन है और उस विचार में और अधिक गहरे उतर जाना, मनन है। चिन्तन में विचारों का प्रवाह लम्बा चलता है, मनन में एक ही विचार का मन्थन होता है। तो मनन मन्थन है। इसी मंथन अर्थात *मनन* को काव्य रूपी रचना में परिभाषित करती हैं कवि *अरुण दिव्यांश* की रचना मनन

         मनन
जीवन यह पावन हो जाएगा ,
मन का मन से तुम करो मनन ।
परिवार से निजदिल को जोड़ो ,
नहीं होगा स्वाभिमान का हनन ।।
जीवन का मनन करके तू देख ,
जीवन के मिलेंगे ये तीन परक ।
छोड़ा दृढ़ निश्चय पहचान संघर्ष ,
तो जीवन भी बन जाता नरक ।।
करो मनन एक बार जीवन का ,
हर जीवन तुम पावन पाओगे ।
जीवन कभी भी बुरा नहीं होता ,
बुरे कर्म कर तुम पछताओगे ।।
पावन जीवन को बेहतर बनाओ ,
हर जीवन को काम ही आएगा ।
हर मन मस्तिष्क में बस जाओगे ,
जीवन सुंदर रौनक दिखाएगा ।।

Related posts

द्वितीय अपील की सुनवाई के क्रम में कार्य में कोताही बरतने वाले सीओ एवं आरओ पर जिलाधिकारी ने लगाया 5-5 हजार रुपए का अर्थदंड।

rktvnews

भोजपुर : टेम्पो पर शराब ले जाते चार गिरफ्तार, गए जेल।

rktvnews

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला।

rktvnews

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून, 2024

rktvnews

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मलमास मेला 2023 तैयारियो का जायजा लिया !अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

rktvnews

कात्यायनी नवदुर्गा या देवी पार्वती (शक्ति) के नौ रूपों में छठवीं स्वरूप हैं।

rktvnews

Leave a Comment