राज्य सरकार की नाकामियों, कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार हेतु चरणबद्ध आंदोलनों का लिया गया निर्णय।
RKTV NEWS/अनिल सिंह,17अप्रैल।आज 17 अप्रैल को प्रथम नव मनोनीत भाजपा जिला पदाधिकारी एव मोर्चा के जिलाध्यक्षों की बैठक जिला कार्यालय बामपाली में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। आयोजित इस बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गराज ने बताया की बैठक का संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कौशल यादव ने किया। बैठक की शुरूआत वंदेमातरम राष्ट्रीय गान के साथ की गयी तथा सभी पदाधिकारियों का परिचय हुआ। जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के द्वारा पार्टी के आगे के कार्यक्रम के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध मे चर्चा किया गया, आज की बैठक में प्रत्येक बूथ पर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया और कहा गया की पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का पार्टी हित में उनके शक्तियों का सदुपयोग किया जायेगा।सभी मंडल के बुथ प्रमुख, प्रखंड प्रमुख सशक्तिकरण को लेकर बिचार किया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार की नाकामियों के विरुद्ध एक सशक्त चरणबद्ध आंदोलन किए जाने पर बल दिया गया। जिसमें राज्य सरकार के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार कृषि एवं किसानों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु अनवरत संघर्ष किया जायेगा। व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कल कारखानों ,उद्योग, व्यापार ,शिक्षा, स्वास्थ्य , एवं बढ़ रहे अपराध के विरुद्ध एक धारदार विपक्ष की भूमिका निभाई जायेगी । इसके साथ ही सोन नदी मे लगातार अवैध बालू उत्खनन के कारण फ़सल को होने वाले नुकसान और सोन नदी के तटीय गांवों में जलस्तर नीचे जाने के कारण पेयजल संकट उत्पन्न और बालू गढो से हो रही मौत के जिम्मेदार सरकार की विफलता के कारण अवैध शराब एवं मादक द्रव्यों के व्यापार में प्रशासनिक सांठगांठ गठजोड़ के विरुद्ध संघर्ष किया जायेगा । पटना -बक्सर फोर लेन पर अवैध रूप से खड़े कीए गये मजार को यथाशीघ्र हटाने हेतु जिला प्रशासन पर दबाव बनाया जायेगा।
इस बैठक मे भाजपा जिला उपाध्याय इंजीनियर धीरेंद्र सिंह,उदय प्रताप सिंह, सतिश भट्ट ,अखिलानंद ओझा, प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, जिला महामंत्री राकेश कुमार सिंह, पूनम कुशवाहा, जिला मंत्री रानी राय ,संतोष चंद्रवंशी, विनय बेलाऊर, रंजना श्रीवास्तव, अरविंद पांडे, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला कार्यालय प्रभारी डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ करण जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विभु जैन, किसान मोर्चा विधासागर पाण्डेय अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय पासवान, अति पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ऋतुराज, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कलामुद्दीन शामिल थे।