RKTV NEWS/रामगढ़(झारखंड)17 जनवरी।रामगढ़ जिला अंतर्गत सांसद, विधायक एवं सीएसआर मद अंतर्गत संचालित योजनाओं को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान के उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 के पूर्व लंबित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूर्व ली गई योजनाओं को अभियान मोड में कार्य करते हुए 31 जनवरी तक सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया वहीं जिन योजनाओं को पूर्ण किया जाना संभव नहीं है उनसे संबंधित प्रतिवेदन 25 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024- 25 में ली गई योजनाओं की समीक्षा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए।
सीएसआर के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिन एजेंसियों के द्वारा अब तक उनके द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों से संबंधित सीएसआर प्लान उपलब्ध नहीं कराया गया है उनसे तत्काल सीएसआर प्लान प्राप्त करने का निर्देश दिया गया वहीं उपायुक्त ने रामगढ़ जिला अंतर्गत ड्राइविंग ट्रैक के निर्माण हेतु भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
