RK TV News
खबरें
Breaking News

रामगढ़:सांसद, विधायक एवं सीएसआर मद के अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा।

RKTV NEWS/रामगढ़(झारखंड)17 जनवरी।रामगढ़ जिला अंतर्गत सांसद, विधायक एवं सीएसआर मद अंतर्गत संचालित योजनाओं को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान के उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 के पूर्व लंबित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूर्व ली गई योजनाओं को अभियान मोड में कार्य करते हुए 31 जनवरी तक सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया वहीं जिन योजनाओं को पूर्ण किया जाना संभव नहीं है उनसे संबंधित प्रतिवेदन 25 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024- 25 में ली गई योजनाओं की समीक्षा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए।
सीएसआर के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिन एजेंसियों के द्वारा अब तक उनके द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों से संबंधित सीएसआर प्लान उपलब्ध नहीं कराया गया है उनसे तत्काल सीएसआर प्लान प्राप्त करने का निर्देश दिया गया वहीं उपायुक्त ने रामगढ़ जिला अंतर्गत ड्राइविंग ट्रैक के निर्माण हेतु भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

बिहार:नीतीश कुमार की ‘बिहार यात्रा’ से पहले प्रशांत किशोर का तीखा वार, कहा – मुख्यमंत्री को मैंने खुली चुनौती दे रखी है एक पंचायत में बिना सुरक्षा पैदल चलकर दिखाए।

rktvnews

भोजपुर: जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना के क्रियान्वयन से संबंधित ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक।

rktvnews

उत्तर प्रदेश:बागपत में महिला जनसुनवाई: राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने 55 प्रकरणों की सुनवाई की।

rktvnews

गुंडे, बदमाशों में पुलिस का खौफ और आम जनता का पुलिस पर विश्वास होना जरूरी : मुख्यमंत्री

rktvnews

भोजपुर:भोजपुरिया जन मोर्चा ने अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में किया पैदल मार्च दिया धरना।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की 100वीं जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

rktvnews

Leave a Comment