RKTV NEWS/अनिल सिंह,07अप्रैल। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन का डीआरएम प्रभात कुमार व सीनियर डीएन सौरव मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया।आरा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के द्वारा भोजपुर जिला के विकास मे एक और सौगात दिया गया, जिसमें आरा जंक्शन पर अमृत मिशन के तहत पार्किंग जोन , मां आरण्य देवी एवं बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर गेट बनेगा, साथ ही आरा जंक्शन पर घोड़े पर सवार कुँवर सिंह की प्रतिमा लगेगी। डीआरएम ने निरीक्षण करते हुए कहा कि अब कंप्यूटर कृत मशीन से पार्किंग रसीद कटेगा, जूता पॉलिश करने वालों को छत मिलेगा। पूर्वी गुमटी पर बन रहे आरओबी का निरीक्षण कर जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश डीआरएम ने दिया। यात्रियों को ट्रेन छुटने एवं जल्द पहुंचने को लेकर अपने जूनियर विभाग को निर्देश दिया। आरा जंक्शन पर अस्पताल, पश्चिम साइड में कार पार्किंग ,ऑटो पार्किंग बनाने का निर्देश दिया गया। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने अपने वाहन से आरा जंक्शन के पूर्वी गुमटी पर लाइट आरओबी को पहले देखा। उसके बाद आरा जंक्शन पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।जिसमें पश्चिम साइड में कार पार्किंग एवं पूरब साइड में ऑटो पार्किंग बनाने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीआरएम प्रभात कुमार, सीनियर डीएनए सौरव मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,आरा नगर निगम की मेयर इंदु देवी, आरा सांसद के प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह, शंभू चौरसिया, विजय सिंह, सीडी शर्मा, अखिलानंद ओझा,प्रबंधक प्रवीण ओझा,रेलवे यूनियन के मनोज पांडे, अजय सिंह,राकेश सिंह,विभु जैन सहित कई लोग मौजूद थे।