आरा/ भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 07अप्रैल। महंत महिला महाविद्यालय आरा के वनस्पति विज्ञान विभाग में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर मीना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें पार्ट वन की छात्राएं सम्मिलित हुई।
कोशिकानुवंशिकी और पादप प्रजजन पर पूछे गए प्रश्न में प्रथम, द्वितीय और तृतीय चयनित छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ स्वाती, डॉ सूक्ष्मा, डॉ बिमला सिंह, डॉ फरीदा बानो, डॉ राजबाला, डॉ राखी सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ रजनी नरसरिया, डॉ प्रीती, डॉ सादिया हबीब, डॉ अंजू, डॉ रुपाली गुप्ता एवं डॉ शालिनी उपस्थित रही और छात्राओं को प्रोत्साहित किया।