RK TV News
खबरें
Breaking Newsशिक्षा

8 अप्रैल 23 को होने वाली सीईटी-बी एड परीक्षा को ले भोजपुर समाहरणालय में बैठक आयोजित।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,06अप्रैल। सी0ई0टी0-बी0एड0 की परीक्षा दिनांक 08अप्रैल 23 को कदाचार मुक्त एवं शांति ढंग से संपन्न कराने हेतु समाहरणालय सभाकक्ष, आरा में उप विकास आयुक्त -सह-प्रभारी, जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के साथ संयुक्त बैठक किया गया।
उक्त परीक्षा एक पाली में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक निर्धारित है। भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 5751 महिला परीक्षार्थी तथा 5939 पुरुष परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय भौतिक रूप से जांच लेंगे कि उनके पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, स्लाइड रूलर, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रहे। यदि जांच के क्रम में कोई भी सामग्री पाई जाती है तो चेकिंग के दौरान परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर स्थित कमरे में रखेंगे।
परीक्षार्थियों को सरकार द्वारा निर्गत फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र यथा- आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य परीक्षा केंद्र में ले जाना है तथा उसे ले जाने की अनुमति रहेगी। परीक्षार्थियों को पूर्वाहन 10:30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल /कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दिया जाएगा। पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल/ कक्ष छोड़कर बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248702 कार्यरत रहेगा।
बैठक में अपर समाहर्ता, भोजपुर, प्रभारी पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों के साथ -साथ परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

Related posts

02गया स्नातक और शिक्षक का निर्वाचन सुचारू रूप से कराने हेतु जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा बैठक आयोजित।

rktvnews

भोजपुर: अंचल कार्यालय बना भ्रष्ट्राचार का अड्डा,मोटेशन के नाम पर अधिकारी और कर्मचारी मचा रहे लूट: क्यामुद्दीन

rktvnews

भोजपुर: एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी एवं पुलिस सभा का आयोजन।

rktvnews

अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस पर कचरा मुक्त शहरों के लिए रैली का आयोजन।

rktvnews

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ किया।

rktvnews

भोजपुर:मतदान केंद्रों पर राजनैतिक दल से किसी प्रकार की न ली जाए सहायता: डीएम,भोजपुर

rktvnews

Leave a Comment