RKTV NEWS/उज्जैन(मध्यप्रदेश)26 नवंबर। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित क्षीरसागर मलखंब सेंटर के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें 14 से 18 नवंबर तक बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता में पदक जीतने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित करने पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं भविष्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने को आश्वस्त किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी हारोड, खेल प्रशिक्षक मोहनलाल बंबोरिया उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में यतीन कोरी ने 4 स्वर्ण पदक, प्रवीण कोरी व जैसिका प्रजापति ने 2 रजत पदक, दृष्टि ने 1 रजत पदक एवं सुश्री चार्वी कोरी, वैशाली भामुरी, संजना प्रजापति, अनिकेत सिसौदिया ने भी टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है।