RKTV NEWS/ नयी दिल्ली,01 अप्रैल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बेंगलुरू का पेड़ और झीलों समेत प्रकृति से बहुत गहरा नाता है।
बेंगलुरु में पेड़ों के विविध संग्रह के विस्तृत विवरण के बारे में प्रकृति प्रेमी, उद्यान की देख-भाल करने वाली और कलाकार, श्रीमती सुभाषिनी चंद्रमणि के ट्वीट थ्रेड के जवाब में, प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने शहरों और नगरों के ऐसे पहलुओं को प्रदर्शित करने वाले विवरणों को दूसरों के साथ साझा करने का भी आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“यह बेंगलुरु और उसके पेड़ों पर एक दिलचस्प थ्रेड है। बेंगलुरू का पेड़ों और झीलों समेत प्रकृति से बहुत गहरा नाता है।
मैं दूसरों से भी आग्रह करूंगा कि वे अपने शहरों और नगरों के ऐसे पहलुओं को प्रदर्शित करें। इसे पढ़ना दिलचस्प होगा।
previous post
next post