आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 30 मार्च। आज भोजपुर जिले के आरा में निकली रामनवमी शोभा यात्रा में महादेवा हनुमान मंदिर समिति की तरफ से झांकियों में मंदिर निर्माण में सहयोग करने हेतु दान पेटी को झांकियों के बीच रखा है जिसपर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित है।इस संबंध में मंदिर के प्रबंधक समिति के सचिव नीरज कुमार केसरी ने बताया की महादेवा हनुमान मंदिर जो की सैकड़ों वर्षों प्राचीन है और हर वर्ष रामनवमी में रथ के साथ शोभा बढ़ता है।ये शोभा और बेहतर हो सके और मंदिर का पूर्ण जीर्णोधार हो साथ ही समिति द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों को भी संपादित किया जाता है।इस सहयोग को और मजबूत करने के ख्याल से भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए दान पेटी यात्रा में शामिल की गई है जिसकी रक्षा स्वयं भगवान गणेश कर रहे हैं।
previous post