आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)03 नवंबर। क्षत्रिय विद्यालय का सातवा पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन विद्यालय सभागार में धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह, बृज बिहारी सिंह, सुमन सिंह, बीडी शर्मा, समेत कई भूतपूर्व शिक्षकों के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि विद्यालय से पढ़ाई करने वाले छात्र हर साल ऐसा आयोजन करते हैं। गुरु शिष्य परंपरा में सम्मान लेना देना गौरव की बात है।जब पूर्ववर्ती छात्र हम सभी के बीच अपना स्नेह देने और लेने आते हैं।पूर्व प्रधानाचार्य डॉ बृज बिहारी सिंह ने कहा की क्षत्रिय विद्यालय के छात्र आज देश ही नहीं बल्कि विदेश से कोने-कोने में अपना नाम और परचम लहरा रहे हैं और सामाजिक और कल्याण के कार्यों में लगे हुए हैं।कार्यक्रम में 2024 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट गठन का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम का संचालन पूर्ववर्ती छात्र संघ के संयोजक अमरेंद्र कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार पांडे ने किया।सम्मेलन में डॉक्टर विजय गुप्ता, राम कुमार सिंह, प्रोफेसर चंदन कुमार, विनोद कुमार अमित कुमार, डॉ विजय गुप्ता, निलेश कुमार गुल्लू, अनिल कुमार, विष्णु मिश्रा दिवेश श्रीवास्तव, उत्पल कुमार, निखिल सिंह, रामबचन सिंह, नितेश श्रीवास्तव, शशि सक्सेना, मनीष कुमार सिंह, विकास बहादुर जयप्रकाश सिंह, शशि तिवारी, रविकांत राय, प्रोफेसर अश्विनी कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, बलवंत सिंह, जितेंद्र सिंह, भरत सिंह सहयोगी गीता सिंह, हरि जी, तबरेज आलम, नीरज दुबे, चंदन पांडे समेत अन्य उपस्थित रहे।