पटना/बिहार (रवि शेखर प्रकाश)4मार्च 23 नितीश कुमार ने प्रशासनिक फेर बदल करते हुए पटना का नया एस एस पी राजीव मिश्रा को बना दिया ।राजीव मिश्रा अब मानवजीत सिंह ढिल्लो की जगह लेगे ।वही मानव जीत सिंह ढिल्लो को आर्थिक अपराध इकाई की कमान दी गई है ।इसके साथ ही इन्हें मद्य निषेध विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।बता दे ,मानव जीत सिह का पहले ही पिछ्ले साल दिसंबर में ही प्रमोशन हो गया था ।लेकिन उन्हें प्रभार नहीं मिला था ।वो एसएसपी का प्रभार ही संभाल रहे थे ।
कौन है राजीव मिश्रा ?
राजीव मिश्रा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर बिहार से बाहर थे ।ये केंद्र में सीबीआई में काम कर रहे थे।सीबीआई में राजीव मिश्रा एसपी थे ।गृह विभाग ने इस ट्रांसफ़र पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी है।