RKTV NEWS/अनिल सिंह,26 मार्च।बिहार में शराब प्रतिबंधित है,और इसका सुचारू रूप से नियमसंगत पालन कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय रूप से सक्रिय भी है लेकिन कभी कभी इनकी सक्रियता कुछ गैर सामाजिक तत्वों और इस धंधे में लिप्त लोगो को रास नहीं आ रही और अपने गैरकानूनी कार्यों और गतिविधियों से पूरे समाज और गांवों को शर्मशार कर रहे है।जहां एक तरफ कई स्वयं सेवी संगठन और समाज सेवी इसके सेवन से होने वाली हानि और दुष्परिणामों का ज्ञान जनता को दे प्रशासन और राज्य की मदद कर रहे है वही दूसरी तरफ असामाजिक तत्वों द्वारा इसका विरोधअगरसंडा में देखने को मिला जहां गांव के एक समूह ने पुलिस पर हमला बोल दिया और सरकारी सामानों को नुकसान भी पहुंचाया। घटना के बारे में बताते हुए धोबहा थाने केएएसआई अनिल कुमार ने कहा की आज शाम को उत्पाद विभाग की टीम के साथ अगरसंडा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर हमारे थाने की पुलिस छापेमारी करने गई थी जहां अपराधियों की गिरफ्तारी कर लौटने के क्रम में ही असामाजिक ग्रामीण तत्वों द्वारा आरोपियों के समर्थन में रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी और और छापेमारी में गई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए।इस उग्र हमले में एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।उन्होंने बताया की इस हमले में लोग आरोपियों को छुड़ाने में सफल हो गए।इस घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को मिलते ही मौके पर मुफ्फसिल और धोबहा थाना अध्यक्षों ने पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है।इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मुफ्फसिल ने पूरी जानकारी और जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा की बात कही।घायलों में एएसआई अनिल कुमार, डीएपी आरक्षी मुन्ना पासवान, आरक्षी शशि कुमार,चौकीदार घुरा यादव और उत्पाद विभाग के गृह आरक्षी जयनारायण और एएसआई दिग्विजय सिंह शामिल है जिन्हे इलाज हेतु सदर अस्पताल आरा भेजा गया है।
previous post