RK TV News
खबरें
Breaking Newsशिक्षाशुभकामना

सैनिक कैंटीन जगदीशपुर में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित।

विद्यार्थियों का सामाजिक सम्मान हमारा नैतिक कर्तव्य और सामाजिक दायित्व है: पूर्व सैनिक राम जी सिंह।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,26 मार्च।सैनिक कैन्टीन जगदीशपुर के व्यवस्थापक पूर्व सैनिक रामजी सिह द्वारा आज छात्रों का हौसला अफजाई कर सकारात्मक सोच और समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुये जगदीशपुर प्रखंड और पंचायत क्षेत्र के इण्टरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को आज अपने प्रतिस्ठान मे सम्मान समारोह आयोजित कर जगदीशपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संतोष यादव,उप मुख्य पार्षद धनुपरा देवी, वार्ड पार्षद सुनिल सिंह, नरूल अनसारी, सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद सिंह,राजू यादव,अंजनी सिंह,शैलेश सिंह,बीरबल पासवान, साधु यादव सहित दर्जनों लोगों समाज सेवी और बुद्धिजीवियों की उपस्तिथि में उनके द्वारा अंग वस्त्र,कलम ,डायरी दे विद्यार्थियों को सम्मानित करवाया गया।अपने संबोधन में
सैनिक कैनटीन व्यवस्थापक ने कहाँ की हमारा प्रतिष्ठान जगदीशपुर नगर पंचायत सहित जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के आम नागरिकों को बजार मूल्य से 15 से 50 फ़ीसदी कम अनुदान मूल्य पर उच्च गुड़वक्तायुत्त सामानों को उपलब्ध कराती है। व्यवस्थापक के इस सामाजिक दायित्व के कार्य की सराहना करते हुये
मुख्य पार्षद सन्तोष यादव, उप मुख्य पार्षद धनुपरा देवी, वार्ड पार्षद सुनील सिंह,ने इनका आभार प्रकट किया साथ ही सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। अपने समापन संबोधन में व्यवस्थापक पूर्व सैनिक राम जी सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं के मनोबल बढ़ाने का यह प्रयास साथ ही छात्र छात्राओं को पढाई में आने वाली समस्याओं के यथा संभव समाधान का प्रयास हमारी प्रतिष्ठान करती रहेगी।

Related posts

हनुमामगढ़:जिला कलेक्टर पहुंचे खेतों में, किसानों से की बातचीत।

rktvnews

नारनौल:जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना होगी सुनिश्चित : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

rktvnews

बढ़ते तापमान में एहतियात है जरूरी: नेत्र सर्जन डा एस के रूंगटा

rktvnews

ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में तीन उड़ान प्रशिक्षण संगठनों का उद्घाटन किया।

rktvnews

अहमदाबाद में अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति की 135वीं बैठक का आयोजन; पूरे देश में अपतटीय सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया।

rktvnews

टाइगर 3 के गाने लेके प्रभु का नाम में 7 खूबसूरत लुक के साथ कैटरीना कैफ इंटरनेट पर लगाएंगी आग।

rktvnews

Leave a Comment