RK TV News
खबरें
Breaking Newsखेल

एमडीजे पब्लिक स्कूल ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की।

खेल से बच्चों में विकसित होता है मानसिक और शारीरिक विकास, बेहतर भविष्य की बढ़ती है संभावना: नंद कुमार सिंह।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,26 मार्च।एमडीजे पब्लिक स्कूल ,रामप्रवेश नगर अमरपुरी सोनवर्षा में आज 14वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल 26 मार्च को विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित हुआ प्रतियोगिता में इनडोर, आउटडोर सहित कुल 26 खेलों का आयोजन किया गया।
आज के फाइनल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ नंदकुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व विद्यालय के सभी खेल प्रतिभागियों ने खेल जागरूकता रैली निकालकर अपनी खेल भावना को प्रदर्शित किया। आगे-आगे हाथों में राष्ट्रीय ध्वज एवं विद्यालय ध्वज लिए हुए छात्र छात्राएं ड्रम बीट पर कदमताल करते नजर आए। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाकर खेलों का शुभारंभ किया गया।
मुख्य खेलों में कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल, खो-खो, रिले रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 500 मीटर रेस, 1000 मीटर रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, कैरम बोर्ड, शतरंज, स्पून रेस, मैथमेटिकल रेस, स्लो साइकिल रेस, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, जलेबी रेस एवं लोकप्रिय खेल क्रिकेट समेत कुल 26 खेलों का आयोजन हुआ। सभी खेलों में प्रशिक्षक की भूमिका विद्यालय के सभी अलग-अलग शिक्षकों ने निभाई जिसमें विद्यालय के खेल शिक्षक विजय कुमार एवं चंदन कुमार की भूमिका प्रमुख प्रमुख रही।
आज प्रातः काल से ही बच्चों का उत्साह एवं जोश अपने चरमोत्कर्ष पर था और अपने पूरे दम-खम के साथ सभी खिलाड़ी अपने अपने खेलों में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिनिधियों से आगे निकलने की जोर आजमाइश करते दिखे।
आज के फाइनल प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण क्रिकेट का खेल रहा। विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए टॉस उछालकर कराया। उसके बाद स्वत: उन्होंने ने प्राचार्य ए के घोष की गेंदबाजी पर बैटिंग करते हुए मैच का आगाज किया। फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन विद्यालय के एमडीजे यल्लो हिल्स की टीम एवं एमडीजे ब्लू हिल्स के टीम के बीच खेला गया। जिसमें एमडीजे यल्लो हिल्स की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। 10-10 ओवर के मैच में एमडीजे ब्लू हिल्स की टीम ने कुल 7 विकेट खोकर 86 रन बनाते हुए एमडीजे यल्लो हिल्स की टीम को जीत के लिए 87 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमडीजे यल्लो हिल्स की टीम ने 6 विकेट खोकर एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य प्राप्त कर विजेता बनने का काम किया
उपविजेता का खिताब
एमडीजे ब्लू हिल्स की टीम के नाम रहा।
विजेता टीम एमडीजे यल्लो हिल्स ने जीत की ट्रॉफी के साथ खेल मैदान पर दौड़ते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब सत्यम कुमार कक्षा IX B, बेस्ट बैट्समैन का खिताब दीपक कुमार Vlll C एवं बेस्ट बॉलर का खिताब रंजीत कुमार IX A को मिला। मैच में हिंदी कमेंटेटर की भूमिका विद्यालय के खेल शिक्षक विजय कुमार एवं इंग्लिश कमेंटेटर की भूमिका इंग्लिश टीचर सनोज कुमार ने निभाई। स्कोरर की भूमिका विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मुकेश कुमार ने निभाई।
अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करते हुए सभी अलग-अलग खेलों के विजयी प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
बैडमिंटन के जूनियर विंग में अक्षिता राज Vl B, सीनियर में संकेत कुमार IX C, कैरम बोर्ड गर्ल्स में संजना कुमारी Vlll A, बॉयज ग्रुप में में संकेत कुमार IX C, 100 मीटर रेस में गर्ल्स में आकृति कुमारी ll A, 200 मीटर रेस में गर्ल्स में पल्लवी सिंह
V B, बॉयज में मुन्ना शर्मा
lll A, 1000 मीटर रेस में आकाश राज IX B, स्पून रेस में में प्रवीण कुमार IX B, जलेबी रेस के जूनियर ग्रुप में श्रेयांश कुमार UKG-A, सीनियर ग्रुप में विष्णु कुमार IV B, सुई धागा रेस में आकाश कुमार lll B, मैथ रेस में संजू कुमारी IX B, चेयर रेस में गोलू कुमार
V A, गर्ल्स में निशा कुमारी V B, स्लो साइकिल रेस में रौनक राज V A, डिस्कस थ्रो में आदर्श राज चौबे Vl B ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ नंदकुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा खेल भी पढ़ाई का एक अभिन्न हिस्सा है जो बच्चों के मानसिक एवं भौतिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है। खेल से मनोरंजन तो होता ही है साथ ही साथ बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास विकसित होता है।जिससे बच्चों के सुनहरे भविष्य की प्रबल संभावनाएं भी विकसित होती रहती है।उन्होंने कहा की विगत 14 वर्षों से लगातार हमारे विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इनडोर-आउटडोर गेम सहित भिन्न-भिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में समन्वयक की भूमिका विद्यालय के शिक्षक सुरेश कुमार सिंह एवं मंच संचालन का कार्य विद्यालय के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार ने किया मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ए के घोष समेत विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Related posts

बागपत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बड़ौत तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।

rktvnews

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी और आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी पर परिचर्चा।

rktvnews

भोजपुर:वृंदावन की सुप्रसिद्ध मंडली द्वारा किया गया रामलीला का मंचन।

rktvnews

भोजपुर : नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित बनाया व विदेश मे डंका बजाया : जेपी नड्डा !

rktvnews

बढ़ते तापमान में एहतियात है जरूरी: नेत्र सर्जन डा एस के रूंगटा

rktvnews

फरीदाबाद:युवाओं के लिए नौकरी के सवाल पर बचती है भाजपा: पं. जगजीत शर्मा

rktvnews

Leave a Comment