RKTV NEWS/अनिल सिंह,26 मार्च।आज 26 मार्च को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में आज आरा सदर प्रखंड, भोजपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रुप से कमर्शियल डिस्प्यूट यानी व्यवसायिक विवाद के बारे में बताया गया कि यह कानून वर्ष 2015 में माननीय उच्च न्यायालय गुजरात के द्वारा लाया गया था।इसको देखते हुए प्रत्येक जिला न्यायालय में एक कमर्शियल कोर्ट भी खोला गया है। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर प्रखंड आरा, पैनल अधिवक्ता कृष्ण गोपाल मिश्रा एवं पारा विधिक स्वयंसेवक मनोज कुमार तथा ललन कुमार के साथ आरा सदर प्रखंड के वार्ड तथा पंचायत के विकास मित्र एवं आमजन लोग मौजूद थे।