प्रयागराज/उत्तर प्रदेश ,26 मार्च। कल निकलो बंद मकानों से ,जंग लड़ो बेईमानों से नारों की अवाज प्रयाग राज के सडकों पर गूँज रही थी ।राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने को लेकर के कॉंग्रेस के छात्र संगठन एनयूएसआई ने कल प्रयाग राज के सड़कों पर केंद्र सरकार का विरोध किया और प्रधान मंत्री का पुतला फ़ूका। पुतला दहन के दौरान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष निशांत रस्तोगी ने कहा की देश में तानाशाह की सरकार चल रही है और लोक तंत्र को प्रतिबंधित किया जा रहा है ।आज हमलोगों देश के तानाशाह सरकार का पुतला फूंक रहे है।इस प्रदर्शन में अजित पासी , जितेश मिश्रा और सैकड़ो छात्र शामिल थे ।