आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)24 मार्च। आज बिहार स्थापना दिवस समारोह के क्रम में ,तीसरे एवं अंतिम दिन पर पुलिस अधीक्षक भोजपुर के विशेष अनुरोध पर न्यू पुलिस लाइन, भोजपुर आरा में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां पुलिसकर्मियों के अलावा सामान्य जनता को भी स्वास्थ्य जांच तथा स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए ।इस शिविर का उद्घाटन एवं मुख्य चिकित्सक डॉक्टर के एन सिन्हा ने किया। डॉक्टर सिन्हा ने करीब 20 पुलिसकर्मियों एवं 15 आम जनता की चिकित्सीय जांच की एवं उन्हें जांच उपरांत निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। शिविर में कई महिला पुरुषकर्मियों ने भी स्वास्थ्य लाभ जांच एवं सलाह से फायदा उठाया। इस शिविर में सदर अस्पताल भोजपुर से एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी ,जिसमें सारे मेडिकल उपकरण एवं दवा तथा इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध थी। शिविर में विशेष रूप से सार्जेंट प्रीति, पुलिसकर्मी दिनेश जी ,कंपाउंडर प्रदीप कुमार ने विशेष सहयोग किया।
विदित हो कि न्यू पुलिस लाइन में इसके पहले भी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर डॉक्टर कें एन सिन्हा के द्वारा कई बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पुलिसकर्मियों एवं जनता को स्वास्थ्य लाभ दिया गया था। आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा।