RKTV NEWS/अनिल सिंह,24 मार्च।आज दिनांक 24 मार्च 2023 को जगदीशपुर अनुमंडल के आदर्श ग्राम पंचायत दावा में विक्रम वीरकर उप विकास आयुक्त भोजपुर के कर कमलों द्वारा मुखिया ग्राम पंचायत दावा सुषमा लता कुशवाहा की अध्यक्षता में उद्घाटन का आयोजन किया गया जिसमें मनरेगा योजना से निर्मित ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण कार्य एवं मनरेगा योजना और छठवीं वित्त आयोग की राशि से निर्मित अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।बिहार का पहला पंचायत दावा होगा जो 1 अप्रैल 2023 से अपना राजस्व वसूली करने वाला पंचायत होगा। हाट बाजार में कुल 14 दुकानें बनी हुई है। सब्जी मंडी एवं मीट मंडी काफी सुंदर है। सौदा ग्रीस निर्माण से आम जनता को धूप में या बरसात के दिन में भी अंतिम संस्कार करने में अब किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी। ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट में सभी ठोस एवं तरल को अलग-अलग करके रखा जाएगा जो बहुत ही सुंदर बना हुआ।ओपन जिम मानव शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है।इस कार्यक्रम में निखिल, प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर राजेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार, यादव लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के समन्वयक सुमन कुमार, अंचलाधिकारी जगदीशपुर दीपक कुमार एवं संरक्षक संजय कुमार तिवारी, अशोक चौधरी उप मुखिया अनीता देवी ,मीना देवी अयूब खान, हरिहर सिंह ,सविता कुमारी, बंटी सिंह, मकसूद आलम ,सर्जन यादव, अयोध्या यादव उपस्थित थे