आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 24 मार्च। श्री राम नवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्यों और जिला प्रशासन के बीच शोभा यात्रा को लेकर आवश्यक बैठक जिला पदाधिकारी सभाकक्ष में आयोजित हुई। जिसमें जिला पदाधिकारी राजकुमार ,पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, डीडीसी विक्रम वीरकर एवं अन्य उपस्थित रहे। समिति के लोगो ने अपने स्तर से शोभायात्रा में आने वाली तमाम बाधाओं को विस्तार से जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा। महासचिव शंभू चौरसिया ने बताया की रामगढ़िया स्थित राम जानकी मंदिर से पूजा और आरती होने के बाद प्रति वर्ष की भांति इस बार भी शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इस मौके पर हजारों की संख्या में युवा, स्वयंसेवक, राम भक्त समाजसेवी, बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधि भी शरीक होते रहे हैं। स्वाभाविक रूप से शहर के हर चौक चौराहों पर प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अप्रत्याशित भीड़ जमा रहती है। रोड को ठीक करने के लिए रोड पर गिट्टी गिराया गया है जिससे गाड़ियों के आवागमन से उड़कर चोट लगने का खतरा बना हुआ है,धूल उड़ रहे हैं इसलिए इस पर रोलर चलाकर इसे दुरुस्त करा दिया जाए, ताकि रथ का सुविधा पूर्वक शहर के तमाम श्रद्धालु भक्तों को प्रभु श्री राम का दर्शन हो सके। रूट चार्ट पहले से निर्धारित है और उसी रूट चार्ट पर शहर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकलेगी और शाम तक रमना महावीर मंदिर के पास समापन होगा। इस मौके पर झांकी निकालने वाले समितियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया जाता है। इसलिए शांति व्यवस्था, गर्मी का मौसम है जल की व्यवस्था ,साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । हम समिति की ओर से जिला प्रशासन से ,पुलिस प्रशासन से नगर निगम के पदाधिकारियों से ,सब से अनुरोध करते हैं कि प्रभु श्री राम की झांकी अच्छे ढंग से ,बिना कोई बाधा के निकले, इसलिए सब का सहयोग अपेक्षित है।जिसके लिए हम सभी जिसके लिए हम सभी जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर निगम सबसे अनुरोध करते हैं कि इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में कहीं से भी कोई व्यवधान नहीं हो। महादेवा हनुमान मंदिर से सज धज कर मनोकामना रथ पर प्रभु श्रीराम सवार होकर दिन के दस बजे रामगढ़िया राम जानकी मंदिर तक जाएंगे। उपस्थित लोगों में शंभू चौरसिया, उदय आनंद सुधीर जी, अजय गुप्ता,वीरेंद्र सिंह ,शैलेंद्र सिंह, आजाद ,सोनू सिंह आदि रहे।