जिले का नाम रौशन करने वाले राजा कुमार कथक गुरु बक्शी विकास के शिष्य है।गुरु ने दी है उच्च स्तरीय शिक्षा।
RKTV NEWS/अनिल सिंह,24 मार्च।बिहार दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्र राजा कुमार ने शास्त्रीय नृत्य एकल कथक में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। पूरे बिहार के विश्वविद्यालयों में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का नाम कथक विधा में शीर्ष पर रहा। पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर आर. के. सिंह ने राजा कुमार को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। । राजा कुमार एस. बी. कॉलेज में पढ़ते हैं साथ ही कथक की उच्च स्तरीय शिक्षा गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत गुरु बक्शी विकास से प्राप्त किया है। शिवगंज निवासी श्री रमेश कुमार के पुत्र राजा कुमार कथक नृत्य के क्षेत्र में कई अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।बिहार दिवस के अवसर पर 22 से 24 मार्च तक पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कथक के क्षेत्र में प्रोफेसर बनने की तमन्ना रखने वाले होनहार छात्र राजा कुमार को इस उपलब्धि पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी , छात्र कल्याण अध्यक्ष सह कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ.)रणविजय कुमार, नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर (डॉ.) लतिका वर्मा, सांस्कृतिक आयोजन समिति के प्रोफेसर ( डॉ.) शिवपरसन सिंह, एनएसएस पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार , डॉ. नवारुण घोष, डॉ. सुप्रिया झा, डॉ. सुधा निकेतन रंजन, डॉ. विजय राज कुमावत व राजा के कथक गुरु प्रदर्श कला विभाग जैन कॉलेज के बक्शी विकास ने बधाई दी है।