आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)19 सितंबर।आज एसीएमओ,भोजपुर डॉ के एन सिन्हा ने बाढ़ प्रभावित बड़हरा क्षेत्र में बाढ़ का जायजा लिया एवं चिकित्सा सहायता की मॉनिटरिंग की। इसके पहले डॉ सिन्हा ने एक रैपिड एक्शन चिकित्सा टीम को एंबुलेंस के साथ बड़हरा भेजा। जिसमें दो चिकित्सक ,चार एएनएम तथा कई तरह की दवाइयां थी। डॉ सिन्हा पहले बड़हरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किये एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बड़हरा डॉ अरविंद कुमार से बाढ़ संबंधित समस्याओं का जायजा लिया। डॉ अरविंद ने बताया कि तीनों एडिशनल पीएचसी इकौना, कृष्णगढ़ ,और सरैया बाढ़ में डूब गए हैं एवं सारे स्वास्थ्य उप केंद्र भी बाढ़ की पानी में डूब गए हैं। किसी तरह सारी दवाईयां को बचाया गया है ।बड़हरा पीएचसी में सांप काटने की ,कुत्ता काटने की सुई तथा हर तरह की दवाइयां के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर, चुना एवं क्लोरोक्विन हैलोजन की गोलियां भी उपलब्ध है। सभी प्रभावित लोगों को सहायता दी जा रही है। डा.सिन्हा बाढ़ से डूबे क्षेत्र में भी गए। वहां नाव के परिचालन का भी उन्होंने जायजा लिया एवं विशेष रैपिड एक्शन द्वारा चलाए जा रहे चिकित्सकीय राहत केंद्र कार्य का भी जायजा लिया। जहां सारे चिकित्सा सभी दवाइयां के साथ एंबुलेंस उपलब्ध था ।डॉ सिन्हा ने बताया कि प्रभावित सारे क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा जाएगा। रोज इसकी मॉनिटरिंग हो रही है और हर तरह के चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध रहेंगे ।बड़हरा और अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में दूसरे जगह के भी ,दक्षिण क्षेत्र से चिकित्सा कर्मियों और डॉक्टर को भेजा जाएगा।