मुख्यमंत्री के दौरे से बड़हरा प्रखंड सहित जिले का होगा समुचित विकास: राधा चरण साह
RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)05 सितंबर। बड़हरा प्रखण्ड अंतर्गत बखोरापुर में विभिन्न सरकारी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राधाचरण साह सदस्य बिहार विधान परिषद द्वारा अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। श्री साह ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी दिन रात विकास कार्यों में लगे रहते हैं, तथा इस कार्यक्रम से भोजपुर जिला एवं बड़हरा प्रखण्ड का समुचित विकास होगा। इस अवसर पर जदयू नेता डॉ0 विनोद कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया प्रसाद, परशुराम ततवा, रामधनी भारती अधिवक्ता, दरोगा साह, शत्रुघ्न प्रसाद, शमरेश सिंह, मुखिया खड़ाव चतुर्भुज पंचायत, महेन्द्र साह, मुखिया पेरहाप पंचायत, गुड्डू प्रसाद मुखिया प्रतिनिधी गुलजारपुर पंचायत, विकास भारद्वाज, राजू जायसवाल, सत्यम कुमार, विधान पार्षद के निजी सहायक रमेश कुमार सिंह ,राहुल गुप्ता, विपिन गुप्ता, राहुल ठाकुर आदि उपस्थित थे।