RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

माननीय राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर चर्चा एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भोजपुर जिला के विभिन्न शक्तिकेन्द्रो पर कार्यक्रम आयोजित।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,18 मार्च।आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा भोजपुर जिले के सभी विधानसभा अंतर्गत सभी 32 मंडलो के विभिन्न शक्तिकेन्द्रो पर माननीय राष्ट्रपति जी के संसद मे दिए अभिभाषण पर चर्चा और बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।बड़हरा विधानसभा के धमार,अगरसंडा,बबुरा,बभनगांवा। शाहपुर विधानसभा के बरीसवन,सुहिया,बहोरनपुर,कटेयां,घाघा फिनगी,जगदीशपुर विधानसभा के लहठान,अगिआंव बाजार, बभनियांव,सिअरूआ,जगदीशपुर नगर,तरारी विधानसभा के बागर,कुरमुरी, भड़सरा,अगिआंव विधानसभा के नगरी,मलौर,ननऊर,किरकिरी, बरगांव, खोपीरा,पवार,बड़ाप,बांगवा,आरा विधानसभा के अनाइठ,चंदवा, मखदुमपुर डुमरा,महुली, दौलतपुर, संदेश विधानसभा के सोनपुरा, छोटकी सासाराम, जमुआंव मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।इन सभी कार्यक्रमों मे मुख्य रुप से आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह,बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह,जिला प्रभारी टीएन सिंह,कार्यक्रम जिला संयोजक सूर्यभान सिंह,जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाँ.प्रेमरंजन चतुर्वेदी, हरेन्द्र पांडेय,अभिषेक राय, मदन स्नेही,लव पांडेय,नरेन्द्र तिवारी, मंगलाचरण तिवारी,दीपक सिंह,संजय कुमार सिंह, सूर्यकांत पांडेय,मीरा यादव,मिथिलेश कुशवाहा, ज्योति प्रकाश,प्रयाग तिवारी, संजय तिवारी,अखिलानंद ओझा सहित प्रदेश,जिला, मंडल,शक्तिकेन्द्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
सभी कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गीत के साथ किया गया ।सभी आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला के साथ किया गया।जिलाध्यक्ष द्वारा सभी बूथ अध्यक्ष और पदाधिकारियों का स्वागत पुष्पमाला से किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डाँ भीमराव अंबेडकर का सपना समाज के अंतिम पायदान पर खड़े ब्यक्ति सरकार के सबसे ऊँचे स्थान पर बैठे,जिसको देश का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा करते हुए एक आदिवासी महिला को संविधान के सर्वोच्च पद पर बैठाया और उनके अभिभाषण को काँग्रेस सहित सभी विपक्षियों द्वारा हंगामा कर आम जनता तक उनका संदेश न पहुंचाने का पाप किया।इसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओ द्वारा सभी के पास पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आज सबका साथ सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ देश का चतुर्मुखी विकास कर रहे है।महामहिम राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण मे देश के सभी वर्गो खासकर गरीब,दलित और महिलाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की है।आज 150 से अधिक योजनाएं महिलाओ को केन्द्रविन्दु मे रखकर चल रही है,जिससे महिलाओं को अधिक लाभ की प्राप्ति हो रही है। विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आजादी के अमृत पर्व मनाया जा रहा है।आज देश अर्थव्यवस्था मे पाँचवी स्थान पर आ गया। 2047 तक हमारा देश विकसित देश बनेगा।आज हम फिर से विश्वगुरू बनने की राह पर आगे बढ़ चुके है।
वक्ताओं ने बूथ मजबुती पर बल देते हुए कहा कि मेरा बूथ मजबुत होगा तभी हम और पार्टी मजबुत होगी। हमे अपने बूथ को मजबुत कर पुनः 2024 मे केन्द्र मे सरकार बनाना है।

Related posts

वैशाली: उर्जा, योजना एवं विकास विभाग मंत्री बिहार सरकार- सह-वैशाली जिला प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।

rktvnews

मुख्यमंत्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दतिया में नवीन एयरपोर्ट का किया शिलान्यास।

rktvnews

जन सुराज की सरकार बनने के बाद बिहार से नही होगा पलायन: प्रशांत किशोर

rktvnews

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और जाधव प्रतापराव गणपतराव की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान 2024 का शुभारंभ किया।

rktvnews

गौरीशंकर विवाह महोत्सव भक्तिमय‌ वातारण में संपन्न!आयोजन का लक्ष्य स्वास्थ्य नागरिक, सभ्य नागरिक व समर्थ भारत बनाना है:आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज

rktvnews

नारनौल:सामान खरीदते समय मोल-भाव अवश्य करें :अरूण कुमार

rktvnews

Leave a Comment