RKTV NEWS/दरभंगा(बिहार )30 अगस्त।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने गुरुवार को मंडल कारा,पर्यवेक्षण गृह एवं बालगृह का निरीक्षण किया।
मंडल कारा में महिला वार्ड सहित सभी वार्डो का निरीक्षण कर बंदियों के रहन सहन की जानकारी लिये। निरीक्षण के दौरान जुवेनाइल आरोपी के बारे मे भी पूछताछ किया गया। सचिव ने कहा कि विचाराधीन बंदियों या कोई भी बंदी जिसे विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो आवेदन जेल लीगल एड क्लिनिक के जरिए भेजा जाये।
उन्होंने कारा स्थित जेल लीगल एड क्लिनिक के पंजियों का अवलोकन कर जेल विजिटिंग अधिवक्ता व पीएलवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
सचिव ने बालगृह एवं पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों से बात कर बच्चों की सुरक्षा,खान पान,शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य आदि की जानकारी लिया।
उन्होंने कहा कि चाइल्ड केयर होम्स में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए।