आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)30 अगस्त। गुरुवार को खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र से रजिस्टर सामाजिक संस्था प्रयास “एक कोशिश बदलाव की “तथा गोल्डन बेबी फुटबॉल एकेडमी एवं क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर के तत्वावधान में खेल दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर अकादमी के बच्चे उपस्थित थे। प्रयास के सचिव कुमार मंगलम ने बोला कि मेजर ध्यान चंद एक हॉकी के लीजेंड थे ।भारत के लिए खेल में बहुत ही शानदार उपलब्धि हासिल की और हिटलर द्वारा उन्हें ऑफर देने को भी ठुकरा कर वह मां भारती के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह क्रिकेट अकादमी का भोजपुर के संस्थापक कुमार विजय ने कहा कि खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद के जीवन से सीखना चाहिए ।उन्होंने अपने खेल करियर में बहुत ही शानदार उपलब्धि प्राप्त की और देश को बहुत सारी उपलब्धि दिलवाई धन्यवाद ज्ञापन गोल्डन बेबी फुटबॉल अकादमी के कोच विनीत गौतम ने किया। इस अवसर पर प्रयास के के सचिव कुमार मंगलम ने बताया कि आज एक मैच भी होने वाला था जो बारिश के कारण कैंसिल कर दिया गया और इस रविवार को कराया जाएगा।