आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)30 अगस्त।शारदीय नवरात्र के अवसर पर 18 दिवसीय रामलीला के आयोजन को लेकर तैयारी तेज हो गई है।विजयदशमी को रामलीला मैदान में रावण के पुतले का दहन होगा। इस बार 35 से 40 फीट ऊंचा रावण के पुतले का निर्माण आरा शहर के चर्चित चित्रकार संजीव सिन्हा के नेतृत्व में तैयारी का कार्य चल रहा है।संजीव सिन्हा ने बताया कि इस बार रावण के पुतले का निर्माण पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया जाना है। इसमें कोई भी ऐसी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जो जलने पर ज्यादा प्रदूषण फैलाएं। निर्माण में सबसे ज्यादा इस्तेमाल जुट का किया जाना है।निर्माण में 15 दोनों का वक्त लगेगा।प्रतिदिन 6 से 7 आदमी काम कर रहे हैं।
आरा नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि रावण के पुतले के निर्माण को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। पुतला निर्माण को लेकर चित्रकार संजीव सिन्हा को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस बार विजयदशमी के दिन भव्य कार्यक्रम के बीच रावण के पुतले का दहन होगा। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा।
previous post