RK TV News
खबरें
Breaking News

राजस्थान:प्रदेश में आर्थिक विकास के साथ पर्यटन के नये अवसर बढ़ेंगे:उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी

ढाई हजार किमी.के 8 ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे की डीपीआर की स्वीकृति जारी।

RKTV NEWS/जयपुर(राजस्थान) 29 अगस्त। प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रस्तावित 2406 किमी. के 8 नये ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति जारी कर दी है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बजट घोषणा 2024-2025 के क्रियान्वयन में प्रदेश में 8 नये ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे चरणबद्ध रूप से बनाये जाने हैं। डीपीआर बनाने के लिये 30 करोड़ रु की राशि स्वीकृत की गई है।

आर्थिक विकास में तेजी आएगी,रोजगार बढ़ेग

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि इन एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लगेंगे। तेज और सीधी कनेक्टीविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेश को बढावा मिलेगा और औधोगिक विकास के नये अवसर सृजित होंगे। इससे प्रदेश के कृषकों की पहुंच सीधी बड़े बाजारों तक स्थापित होगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। एक्सप्रेस वे से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढने से भी रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे तथा राजस्व में वृद्धि होगी।
बजट घोषणा के तहत 181 किमी लम्बाई का कोटपुतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस वे, 193 किमी लम्बाई का जयपुर-भीलवाडा एक्सप्रेस वे, 295 किमी लम्बाई का बीकानेर – कोटपुतली एक्सप्रेस वे, 342 किमी लम्बाई का ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस वे, 402 किमी लम्बाई का जालौर-झालावाड़ एक्सप्रेस वे, 358 किमी लम्बाई का अजमेर-बाँसवाड़ा एक्सप्रेस वे, 345 किमी लम्बाई का जयपुर-फलौदी एक्सप्रेस वे तथा 290 किमी लम्बाई का श्रीगंगानगर-कोटपुतली एक्सप्रेस वे, इस प्रकार कुल 2406 किमी लम्बाई के एक्सप्रेस वे प्रस्तावित हैं।

Related posts

बक्सर: डीएम ने किया जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ।

rktvnews

सीतामढ़ी:मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एम सी एम सी) की बैठक !पेड न्यूज़ /फेक न्यूज़ के प्रकाशन और प्रसारण पर एमसीएमसी कमेटी की रहेगी पैनी नजर।

rktvnews

बक्सर:जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई।

rktvnews

19 से 22 जून तक मस्कट में आईएनएस तरकश।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

rktvnews

भोजपूर : खरौनी के चार युवकों की मौत से उजड़े परिवार।

rktvnews

Leave a Comment