RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

नगर पंचायत जगदीशपुर की मासिक बोर्ड बैठक संपन्न।

नगर पंचायत जगदीशपुर बोर्ड ने 91 करोड़ 11 लाख 80 हजार का बजट किया पारित।

आरा/भोजपुर ( अनिल सिंह) 16 मार्च।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को नगर पंचायत जगदीशपुर कार्यालय के सभागार मे मासिक बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद श्री संतोष कुमार यादव ने की। बैठक मे सर्व प्रथम वित्तीय वर्ष 2023-24 का वाषिर्क बजट प्रस्तुत किया गया मुख्य पार्षद श्री संतोष कुमार यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से बढ़ती अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है। जिसमें आम नागरिकों के हित को ध्यान में रखा गया है।
इस वित्तीय वर्ष 2023-24 मे कुल- 91 करोड़ 11 लाख 80 हजार का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 मे जगदीशपुर नगर के विकास के लिए 87.51 करोड़ 64 हजार का बजट पारित हुआ था। बता दे कि बजट को विस्तार पूर्वक साझा करने हेतु मुनिसिपल फाईनेंस एक्सपर्ट श्री अमीत बसाक ने बजट को सदन मे बड़े टीवी स्क्रीन पर प्रसारित कर विस्तार पूर्वक उसकी जानकारी साझा की गयी एवं उसकी महता को बताया गया। जानकारी के मुताबिक यह बजट नगर पंचायत जगदीशपुर के वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्राक्कलन बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 82, बिहार नगरपालिका लेखा नियमावली 2014 के अध्याय 24 एवं बिहार नगरपालिका बजट हस्तक 2014 के आलोक में तैयार किया गया है।

केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली अनुमानित अनुदान
केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली पूंजी एवं राजस्व अनुदान के रूप में दिन दयाल अन्तोंदय अनुदान, माननीय पार्षद हेतु अनुदान, 15 वीं वित्त,सब के लिए आवास योजना,मुख्यमंत्री नाली गली एवं पेयजल,षष्टम वित्त आयोग अनुदान, जल जीवन हरियाली योजना अनुदान, नागरिक सुविधा मद , अमरुत, स्वच्छता अनुदान , वृद्धों हेतु आश्रय स्थल , शवदाह गृह सहित मोक्षधाम , शवदाह गृह सहित मोक्षधाम , स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम , नगर पालिका ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन-संयंत्रों एवं मशीनरीक्रय अनुदान इत्यादि से करीब 81 करोड़ 25 हजार रुपये प्राप्ति का अनुमान है।

पूंजीगत व्यय
पूंजीगत व्यय के अंतर्गत नगर पालिका के नए लैंड फिल साईट जमीन हेतु क्रय , मार्केट काम्प्लेक्स, सामुदायिक भवन ,शवदाह गृह सहित मोक्षधाम , शहरी गरीबो के लिए बहुमंजिला आवासन , स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम, कम्पोस्ट प्लांट , पुस्ताकलय, रेन बसेरा, ओल्डऐज होम ,पार्क ,वेंडर जोन, सामुदायिक शौचालय , सड़क और पुल ,ड्रेनेज,सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था,नगर पालिका ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन-संयंत्रों एवं मशीनरी -सफाई उपकरण,वाहन , कार्यालय एवं अन्य उपकरण,फर्नीचर, फिक्स्चर, फिटिंग और विद्युत उपकरण,निपटान के तहत संपत्ति इत्यादि मद में खर्च के लिए करीब 59 करोड़ 45 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। जिसमे नगर पालिका के नए लैंड फिल साईट जमीन एवं ओपन जिम पार्क भूमि क्रय हेतु 02 करोड़,मार्केट काम्प्लेक्स 02 करोड़ 15 लाख,सामुदायिक भवन 01 करोड़ ,50 लाख रैन बसेरा 01 करोड़ शवदाह गृह 20 लाख, शहरी गरीबो के लिए बहुमंजिला आवासन 1 करोड़,वेंडर जोन 50 लाख, रोड एवं नाला निर्माण हेतु 32 करोड़ 80 लाख,जलापूर्ति प्रणाली एवं जल जीवन हरियाली योजना हेतु 05 करोड़ 75 लाख, पब्लिक लाइट हेतु 01 करोड़,सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय हेतु 03 करोड़, डस्टबिन क्रय 50 लाख रूपये खर्च करने का उपबंध किया गया है।

राजस्व वसूली
इसके साथ ही नगर पंचायत जगदीशपुर क्षेत्र के मकानों का सम्पत्ति कर बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के धारा 127 के अनुसार वसूल किया जायेगा जो सम्पत्ति कर वार्षिक किराया मूल्य का 9 प्रतिशत होगा। इस बजट में आगामी वर्ष के लिए बकाया एवं चालू सम्पत्ति कर की वसूली का लक्ष्य 70 लाख रुपया रखा गया है।आगामी वर्ष में सभी अनिर्धारित एवं नए मकानों को होल्डिंग कर के दायरे में लाया जायेगा और साथ ही साथ बड़े बकायेदार की सूची अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी जिन लोगों के द्वारा होल्डिंग कर का भुगतान समय पर नहीं किया जायेगा उनपर बिहार नगरपालिका कर एवं गैर- कर विनियम 2014 के प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिससे नगर पंचायत जगदीशपुर के राजस्व में सम्मानजनक वृद्धि होने की संभावना है।

बैठक मे कार्यपालक पदाधिकारी श्री विनय कुमार, उप मुख्य पार्षद धनुपरा देवी, वार्ड पार्षद, नरगिस खातुन, बजरंगी सिंह, उमा देवी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा देवी, रंजीत राज, सुनिता देवी, गोविन्द कुमार, डौली देवी, अनीता देवी, गंगाजली देवी, अजीता देवी, सुनील कुमार, रूस्तम अली, अनवारुल हक, सुमित्रा देवी, कशीश सोनी, जरीना खातुन सहित नगर पंचायत कार्यालय के फाइनेंसियल एक्सपर्ट, स्टेनो रवि कुमार गुप्ता, लेखापाल सह नाजीर गौतम कुमार, कनीय अभियंता रौशन कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

रायपुर : दूर हो जाती है उदासी, जब सास-बहू के खाते में आती है राशि।

rktvnews

वैशाली: डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से लिया सामुदायिक रसोई की व्यवस्था का जायजा।

rktvnews

भोजपुर:बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह की 136वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई!बिना जाति पाति को कंट्रोल किये भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता:कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी

rktvnews

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंजाब में हरिके बैराज से निकलने वाले फिरोजपुर फीडर के पुनर्वास पर बैठक की अध्यक्षता की।

rktvnews

भोजपुर:राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।

rktvnews

भोजपुर:शाहपुर के इटावा में शादी समारोह में विषाक्त भोजन से बीमार हुए लोगो से भाजपा नेताओं ने की भेंट।

rktvnews

Leave a Comment