आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)29 अगस्त। बुधवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक उप विकास आयुक्त भोजपुर विक्रम वीरकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें प्राप्त कुल 879 आवेदको का आवेदन पत्र जिला कार्यान्वयन समिति में रखा गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी आवेदनों का शत् प्रतिशत् स्थल निरीक्षण के उपरान्त एवं अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के बाद ही कार्यान्वयन समिति की बैठक में रखने हेतु निदेश दिया गया था।यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।
इस योजना का लाभ परंपरागत तरीके से काम करने वाले कुल 18 तरह के कारीगरी/शिल्पकारों जैसे की कारपेंटर, लोहार, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार इत्यादि को प्रशिक्षण के उपरांत रहने खाने के साथ-साथ दैनिक भत्ता के रूप में 500 रूपया एवं 15 हजार रूपये का टूलकीट, विश्वकर्मा आई.डी. कार्ड, एवं पाँच प्रतिशत के व्याज पर तीन लाख रूपये तक का ऋण प्रदान की जायेंगी। इस योजना का आवेदन पंचायत स्तर पर CSC के माध्यम से किया जा रहा है।
बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, भोजपुर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, नगर आयुक्त, भोजपुर के प्रतिनिधि, कार्यपालक पदाधिकारी, पिरो, कार्यपालक पदाधिकारी, काईलवर, पूनम कुशवाहा, डोमेन विशेषज्ञ, हरेराम चन्द्रवंशी, डोमेन विशेषज्ञ कियान्वयन समिति के सदस्य उपस्थित थे।