आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)29 अगस्त। 28 अगस्त को आरा बिहिया रोड पर सिकन्दरपुर स्थित जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में वृहत् पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मीना सिंह उपस्थित रहीं।
सांसद ने बताया की आगामी 30 अगस्त को उनका जन्म दिवस है। इसलिए इस कॉलेज में पौधारोपण करने का अवसर प्राप्त हुआ है।जलवायु परिवर्तन को देखते हुए प्रकृति की रक्षा करना अति आवश्यक है।प्रकृति ने हमें मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराया है।हमारा भी कर्तव्य बनता है कि विश्व के कल्याण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगायें। वर्तमान सरकार द्वारा देशव्यापी ‘एक पेड़ माँ के नाम’ मुहिम चल रही है और सबसे एक पेड़ लगाने की अपील की गई है।जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज द्वारा 100 पौधारोपण प्रकृति की रक्षा में श्रेयस्कर भागीदारी रहेगा। कॉलेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि अत्याधुनिक कॉलेज की पठन-पाठन और कार्य प्रणाली प्रशंसनीय है।रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने में इस कॉलेज की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आदित्य बिजय जैन ने बताया कि सोसायटी के अन्तर्गत् संचालित इस कॉलेज परिवार का पर्यावरण संरक्षण में सदैव अग्रणी भूमिका रहती है। इसके पूर्व पूर्व में 1500 से अधिक पौधे लगाये जा चुके हैं।
निदेशक डॉ. सीपी जैन ने कॉलेज परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया और जीवन में पेड़ों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।सिद्ध बिजय जैन ने बताया कि जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के एमबीए, बीबीए, बीसीए के छात्र-छात्राओं सक्रियता से भाग लिया।वृक्षारोपण कार्यक्रम में अशोक शर्मा, पुतुल, मृत्युंजय, अरिहन्त बिजय जैन, प्रो. नीरज, नन्दलाल यादव, ओम कुमार, सुमेश श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, अरूण मिश्रा, निशा भारती, राहुल आनन्द, राकेश कुमार, निष्मा प्रकाश, हिमान्शु, निकेश तिवारी, विक्की प्रजापति, उत्कर्ष कुमार, संस्कृति कुमारी, अनुष्का कुमारी, श्रेया कुमारी आदि उपस्थित थे।