पटना/ बिहार(विनय शंकर तिवारी)18 मार्च। राज्य में 7 विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों के कार्यों पर रोक लगा दी गई।इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय बिहार द्वारा जारी 17 को जारी एक आदेश में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्याल,दरभंगा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्याल,आरा,मुंगेर विश्वविद्याल,मुंगेर,मगध विश्वविधालय,बोध गया,पटना विश्वविधालय,पटना,मौलाना मजहारूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्याल ,पटना ,पाटलिपुत्र विश्वविधालय पटना के कुलपतियों को आदेश दे संबंधित विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों के कार्यों और कर्तव्य निर्वहन पर अगले आदेश तक रोक लगाने की बात कही गई है।