पटना /(रवि शेखर प्रकाश)18 मार्च।उपेन्द्र कुशवाहा का कुनबा बिहार में बढ़ने लगा है।अब जेडीयू के अंदर राजनीतिक संकट गहराने लगा है ।भोजपुर जेडीयू के 74 पदाधिकारियो ने अचानक अपने पदों से इस्तीफा दे दिया ।इनमें भोजपुर जिला जनता दल यूनाईटेड श्रम और तकनीकी प्रकोष्ठ व बिहार प्रदेश किसान और सहकरिता प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी ने सामुहिक रुप से जेडीयू का दामन छोडकर उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का दामन थामने की घोषणा कर दी है। बिहार प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के माहासचिव जागा कुशवाहा ने कहा की नितीश कुमार कुशवाहो के विरासत को गिरवी रख दिये है।जिस जंगलराज के खिलाफ हमलोगों ने लड़ाई लड़ी थी और अपराध मुक्त बिहार बनाने की बात की थी। नीतीश कुमार ने एकबार पुन: जंगल राज्य की वापसी करवा दी ।जागा कुशवाहा ने कहाँ की उपेन्द्र कुशवाहा बिहार की विरासत बचाने की लड़ाई लड़ रहे है। पूरे बिहार के हमारे समर्थकों ने कहाँ की अब जेडीयू को छोड़ीये आपलोग ।नीतीश कुमार तो बिहार की स्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहा है।ये तो उन्हीं लोगों के गोद में बैठ गया।जिन लोगों ने बिहार में तान्डव मचाया और बिहार को लूटा ।
जागा कुशवाहा ने कहा की 20 मार्च को उपेन्द्र कुशवाहा की उपस्थिति में हमारे कार्यकर्ता रालोजद में शामिल होगें और उपेन्द्र कुशवाहा जी के नेतृत्व में बिहार की विरासत बचाने की लड़ाई लड़ेगे।