RK TV News
खबरें
Breaking News

चतरा:झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने जिले के अधिकारियों संग की बैठक।

अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था करें।

लंबित व पूर्व की योजनाओं को जल्द कराएं पूर्ण : शमशेर आलम

RKTV NEWS/चतरा (झारखंड)22 अगस्त।आज उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग शमशेर आलम चतरा परिसदन भवन पहुंचे। श्री आलम के आगमन पर उपायुक्त रमेश घोलप ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर अल्पसंख्यक से संबंधित समस्याओं को सुना। वहीं समाहरणालय सभा कक्ष में उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग शमशेर आलम की अध्यक्षता में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का विन्दुवार समीक्षा किया गया। जिसमें मुख्यतः मुख्यमंत्री रोजगार श्रृजन योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, अल्पसंख्यकों के लिए छात्रावास, विद्यालय, मदरसा, उर्दू शिक्षकों की बहाली, स्वास्थ्य केन्द्र समेत अन्य की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही बताया गया कि चतरा जिले में दो मदरसा है जिसमें शिक्षकों की स्वीकृत बल 12 है जिसमें 01 कार्यरत है 11 रिक्त है। कार्यरत शिक्षक को माह जुलाई 2024 तक का वेतन भुगतान किया जा चुका है।
जिला कल्याण पदाधिकारी अल्का कुमारी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में कुल 6 लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार श्रृजन योजना से लाभान्वित किया गया है। उन्होने 2023-24 एवं 2024-25 के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की जानकारी ली। इसी प्रकार साइकिल वितरण योजना, छात्रवृति वितरण योजना, अल्पसंख्या कब्रिस्तान घेराबंदी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का समीक्षा कर कहा जो भी पूर्व की योजनाएं लंबित या प्रगति पर है उसे शत प्रतिशत जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। जिससे योजना धरातल पर दिखे। आगे उन्होने कहा जन सुनवाई के दौरान जानकारी प्राप्त हुई है कि अल्पसंख्यकों के लिए अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है, सिविल सर्जन चतरा स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नियमसंगत कार्रवाई करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
उक्त बैठक में उपायुक्त रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, सिविल सर्जन दिनेश प्रसाद, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शकिल अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

“आईएएफ का लॉजिस्टिक्स सेमिनार-लॉजिसेम 23 आयोजित”

rktvnews

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से गवर्नेंस में ‘संपूर्ण सरकार’ दृष्टिकोण अपनाने को कहा, क्योंकि सीमित सोच के साथ काम करने के दिन अब लद गए

rktvnews

राजस्थान:राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य आमजन को राहत- उप मुख्यमंत्री

rktvnews

भोजपुर: एसबीआई के एटीएम काट चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए।

rktvnews

हम सिकल सेल रोग से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं : प्रधानमंत्री

rktvnews

औरंगाबाद:जिले मे 2600 लाभुकों को मिला नया घर की स्वीकृति ,400 घरो में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम।

rktvnews

Leave a Comment