RK TV News
खबरें
Other

यक्ष्मा केंद्र आरा की मासिक बैठक आयोजित।

भोजपुर एसएमओ डॉ के. एन.सिन्हा ने की बैठक की अध्यक्षता।

RKTV NEWS/अनिल सिंह 15 मार्च। आज सदर अस्पताल आरा परिसर के जिला यक्ष्मा केंद्र पर, मासिक बैठक हुई। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के स्थानांतरण के कारण, बैठक की अध्यक्षता भोजपुर एसीएमओ ,डॉ के एन सिन्हा ने की ।बैठक में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से यक्ष्मा सुपरवाइजर, यक्षमा लैब टेक्नीशियन सहित कई कर्मी के अलावा , प्रभारी यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ए अहमद एवं जिला यक्ष्मा केंद्र की शशिप्रभा, ओम प्रकाश, दीपक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। डॉ के एन सिन्हा ने यक्ष्मा की सूचना, रिपोर्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि हमारे यहां और देश में यक्ष्मा के बहुत से रोगी हैं ।,मगर रिपोर्टिंग और इनकी खोज, डायग्नोसिस संतोषजनक नहीं है ।छाती के अलावे शरीर के दूसरे भाग में भी इसका प्रकोप हो सकता है ।जैसे दिमाग ,हड्डी, पेट, आत और बच्चेदानी आदि कई अंग ।छाती के अलावा दूसरे अंग के यक्ष्मा संक्रमण की डायग्नोसिस करने में काफी दिक्कत होती है। कभी-कभी सारे डायग्नोस्टिक टेस्ट नार्मल रहने के बाद भी यक्ष्मा हो सकता है। और इस स्थिति में क्लीनिकल एसेसमेंट बहुत उपयोगी होता है। जैसे मरीज का बहुत दिनों तक बीमार रहना ,शाम को महीनों से बुखार आना ,शरीर का वजन गिरना ,भूख नहीं लगना ,आदि ।ऐसी स्थिति में कभी-कभी 15 दिनों तक मरीज के लक्ष्ण पर , दवा से इलाज कर, थैरेपीयूटिक डायग्नोसिस की भी जरूरत पड़ सकती है ।अतः सभी संबंधित लोग अपने क्षेत्र में टीवी की जल्द से जल्द डायग्नोसिस कर ,उसका इलाज शुरू करने की कोशिश करें ।नहीं तो काफी लेट होने पर कई कंपली केशन हो सकते हैं ।जैसे ब्रेन टीबी में लकवा ,पैरालिसिस या दोनों आंखों की रोशनी भी जा सकती है ।किडनी फेल होना ,लीवर की समस्या के साथ-साथ कभी-कभी बांझपन भी बचकानी टीवी के चलते हो सकता है ।अतः सभी संबंधित लोग एवं जनता को टीवी के बारे में काफी सतर्क रहना है ताकि समय से टीवी को पहचान कर उसका इलाज किया जा सके। और टीवी की दवा रेगुलर कोर्स कंप्लीट करना चाहिए, नहीं तो रेसिस्टेंट टीवी होने पर इलाज मुश्किल हो जाता है। डॉक्टर अहमद ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को टीवी की जांच खासकर खखार की जांच नियमित कराने का निर्देश दिए। पीरों के जैसा अन्य जगहों पर भी यक्ष्मा सहायता केंद्र खोलने पर डॉक्टर अहमद ने जोर दिया।

Related posts

सारण: जन वितरण प्रणाली विक्रेता अनुकंपा समिति के जरिएआठ आश्रितों को मिला जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति।

rktvnews

एयरमार्शल रवि गोपाल कृष्ण कपूर ने मुख्यमंत्री धामी से की शिष्टाचार भेंट।

rktvnews

सारण: कार्य संस्कृति एवम् साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित।

rktvnews

02गया स्नातक और शिक्षक का निर्वाचन सुचारू रूप से कराने हेतु जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा बैठक आयोजित।

rktvnews

मंत्रियों ने पूछी मुख्यमंत्री की कुशलक्षेम।

rktvnews

सफाई कर्मियों से मिलकर जिलाधिकारी ने सुनी उनकी समस्याएं।

rktvnews

Leave a Comment