RKTV NEWS/अनिल सिंह 15 मार्च। स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सेवा उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरा के प्रसिद्ध हड्डी सर्जन सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार डा. एस एम ईशा को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड मदर एनजीओ जय किशुन शिक्षा जागरण अकादमी युवा मंडल के कार्यकर्ताओ के द्वारा संचालित ” टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुर आरा ” के सौजन्य से 16मार्च 2023 को 3बजे अपराह्नन पकड़ी डा. ईशा के अस्पताल परिसर में आरा शहर के जानेमाने प्रसिद्ध समाजसेवी संग प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुये संस्थान के संस्थापक महासचिव सह समाजससेवी अमरदीप कुमार जय उर्फ अमरदीप कुशवाहा ने बताया की नागरिक अभिन्दन का नेतृत्व भोजपुर वक्फ बोर्ड एवं लावारिस मरकज आरा के अध्यक्ष अबदुल वहाब करेंगे।इस अवसर पर देवेन्द्र पदयात्री, रामबाबु प्रसाद चौरसिया, गितकार विरेन्द्र कुमार पांडेय, डा. बालिरज ठाकुर, शिवदास सिंह, अधिवक्ता जमाल यूसूफ सहित अन्य दर्जनो समाजिक कार्यकर्ता मौजुद रहेंगे l