पटना/बिहार (रवि शेखर प्रकाश) 15 मार्च। जिलाधिकारी, पटना द्वारा भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए सभी प्रखंडों के लिए चलन्त चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया गया। ख़राब चापाकल की सूचना टॉल फ़्री नं. 18001231121 तथा दूरभाष संख्या 0612-2225796 (पटना पूर्व)एवं 0612-2280879 (पटना पश्चिम)पर दी जा सकती है।