पटना/ बिहार,(रवि शेखर प्रकाश)15 मार्च ।लैंड फ़ॉर जॉब के मामले में आज दिल्ली कोर्ट ने सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी है।लालू यादव ,राबड़ी देवी और मिसा भारती की दिल्ली एवनेयू कोर्ट में आज पेशी हुई ,जहां 5000 हजार के निजी मुचल्के पर कोर्ट ने जमानत दे दी।
मामला 14 साल पुराना है ।लालू परिवार पर आरोप है की रेलवे में नौकरी के बदले ज़मीन की हेरा -फेरी की गई है ।हाल ही में ईडी ने राबड़ी आवास लालू के सभी बेटियों के यहाँ भी रेड डाली थी ।इस मुद्दे को लेकर भाजपा और राजद नेताओं के बीच बिहार विधान सभा में खुब हंगामा हुआ ।फिलहाल लैंड फ़ॉर जॉब मामले में सभी आरोपियो को राहत मिली है।