RK TV News
खबरें
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयकृषि

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने बिजनेस वुमन एक्सपो 2023 में अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष का उत्सव मनाया।

RKTV NEWS/नयी दिल्ली,15 मार्च। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम-एनएमडीसी ने मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए हैदराबाद में बिजनेस वूमेन एक्सपो 2023 के दौरान श्री अन्न (सुपरफूड) का वितरण किया। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 की पृष्ठभूमि में महिला उद्यमियों को मोटे अनाज के व्यवसाय में आगे बढ़ने और राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। एनएमडीसी कंपनी की तरफ से ईडी (कार्मिक एवं विधि) श्री के प्रवीण कुमार तथा सीजीएम (कार्मिक) श्री के मोहन ने मोटा अनाज वितरित किया और प्रतिभागियों के साथ एक स्वस्थ भविष्य के लिए इसके लाभों पर बातचीत की।
संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार द्वारा की गई पहल पर साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने मोटे अनाज की खपत बढ़ाने के अपने अग्रणी प्रयास के तहत हाल ही में आईआईएमआर से मान्यता प्राप्त हैदराबाद के अहोबिलम फूड्स को स्मार्ट फूड के रूप में मोटे अनाज पर एक सत्र आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया। इस सत्र के बाद मोटे अनाज से बने दोपहर के भोज का आयोजन किया गया। सीपीएसई इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हितधारकों के साथ जुड़ रहा है और सार्वजनिक महत्व के प्लेटफॉर्म पर मोटे अनाज को वितरित भी कर रहा है।

Related posts

राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले पड़ोसी देशों के नेताओं के सम्मान में भोज का आयोजन किया।

rktvnews

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे युवाओं से संवाद।

rktvnews

बक्सर:डीएम द्वारा लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई की गई।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर बधाईयां दीं।

rktvnews

पटना के गोविंद मित्रा रोड में दवा की दुकानों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर ड्रग विभाग की छापेमारी।

rktvnews

चितौड़गढ़:पाला पडने की संभावना को देखते हुए किसान बचाव हेतु आवश्यक उपाय करें।

rktvnews

Leave a Comment