RK TV News
खबरें
Breaking Newsकलासाहित्य

आरा में ख्याल गायन के सुविख्यात गायक उस्ताद मोइनुद्दीन खां साहब की पुण्य तिथि आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि।

कथक व तबले की युगलबंदी ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध ।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,07अप्रैल।आरा के स्थानीय नवादा थाना स्थित छोटी मठिया परिसर में ख्याल गायन के सुविख्यात दिवंगत गायक उस्ताद मोइनुद्दीन खां साहब की पुण्यतिथि आयोजित की गई। इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत जगत के कलाकारों ने खां साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। पुण्य तिथि के अवसर पर सर्वप्रथम श्री देवेश दुबे ने स्वतंत्र तबला वादन प्रस्तुत किया। वहीं जगदीशपुर से पधारें वरिष्ठ तबला वादक श्री राणा प्रताप सिन्हा ने बनारस बाज के वादन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पटना से पधारें गायक श्री रामपुकार सिंह ने राग दुर्गा में कई बंदिशों को प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। वहीं निजामुद्दीन खां ने राग पूरिया धनाश्री व ठुमरी प्रस्तुत कर समां बांधा। तबले पर संगत श्री विनय सिंह ,प्रोफेसर बीएन राय व बिन्देश्वरी सिंह ने दिया और रजनी शाक्या ने भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन कथक से हुआ। कथक नर्तक अमित कुमार ,नृत्यांगना हर्षिता विक्रम व खुशी कुमारी गुप्ता ने कथक की शुरुआत गणेश वंदना से करते हुये तीन ताल में पारंपरिक कथक प्रस्तुत करते हुये कथानक सिया हरण को प्रस्तुत कर अद्भुत समां बांधा। संचालन महेश यादव व कलामुद्दिन खां तथा धन्यवाद ज्ञापन छठी रामदास जी ने किया।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से बातचीत की।

rktvnews

ऐ जिंदगी..! :चुन्नू साहा

rktvnews

दुमका:संताल में संताल, पहाड़िया की घटी आबादी, भाजपा सरकार आने पर होगी जांच : बाबूलाल मरांडी

rktvnews

बक्सर:डीएम की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित।

rktvnews

कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग द्वारा हैदराबाद में“जलवायु समुत्‍थान कृषि”पर 4-6 सिंतबर तक तीन दिवसीय जी 20 तकनीकी कार्यशाला का आयोजन।

rktvnews

बिहार:जल-जीवन-हरियाली अभियान आत्मसात करने पर चर्चा।

rktvnews

Leave a Comment