कथक व तबले की युगलबंदी ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध ।
RKTV NEWS/अनिल सिंह,07अप्रैल।आरा के स्थानीय नवादा थाना स्थित छोटी मठिया परिसर में ख्याल गायन के सुविख्यात दिवंगत गायक उस्ताद मोइनुद्दीन खां साहब की पुण्यतिथि आयोजित की गई। इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत जगत के कलाकारों ने खां साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। पुण्य तिथि के अवसर पर सर्वप्रथम श्री देवेश दुबे ने स्वतंत्र तबला वादन प्रस्तुत किया। वहीं जगदीशपुर से पधारें वरिष्ठ तबला वादक श्री राणा प्रताप सिन्हा ने बनारस बाज के वादन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पटना से पधारें गायक श्री रामपुकार सिंह ने राग दुर्गा में कई बंदिशों को प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। वहीं निजामुद्दीन खां ने राग पूरिया धनाश्री व ठुमरी प्रस्तुत कर समां बांधा। तबले पर संगत श्री विनय सिंह ,प्रोफेसर बीएन राय व बिन्देश्वरी सिंह ने दिया और रजनी शाक्या ने भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन कथक से हुआ। कथक नर्तक अमित कुमार ,नृत्यांगना हर्षिता विक्रम व खुशी कुमारी गुप्ता ने कथक की शुरुआत गणेश वंदना से करते हुये तीन ताल में पारंपरिक कथक प्रस्तुत करते हुये कथानक सिया हरण को प्रस्तुत कर अद्भुत समां बांधा। संचालन महेश यादव व कलामुद्दिन खां तथा धन्यवाद ज्ञापन छठी रामदास जी ने किया।