RKTV NEWS/जयपुर(राजस्थान)06अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व0 हरि शंकर भाभडा को उनकी जयन्ती पर यहां विधान सभा भवन के पूर्वी प्रथम तल पर आयोजित सादा समारोह में पुष्पाजंलि अर्पित की।
प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, विशिष्ट सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट सहायक के.के. शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारी, कर्मचारीगण और परिजन सुरेन्द्र भाभडा व गौरव भाभडा ने भी स्व. भाभडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी।
previous post