RK TV News
खबरें
Breaking Newsराजनीति

भोजपुर: बिजली कटौती कर जनता से हार का बदला ले रही सरकार : दिलराज प्रीतम

भाकपा माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम

अपनी कमियों को छुपा बिजली के नाम पर जनता को धमका रहे हैं आर के सिंह: माले

बिजली कटौती और बिजली संबंधी अन्य समस्याओं के ले डीएम के समक्ष 13 अगस्त को एक दिवसीय धरना।

RKTV NEWS/आरा (भोजपुर) 05 अगस्त। आगामी 13 अगस्त को जिले में बढ़ रही बिजली की समस्या और बिजली संबंधी अपनी मांगो के समर्थन में भाकपा माले द्वारा जिलाधिकारी भोजपुर के समक्ष किए जाने वाले एक दिवसीय धरना के संबंध में भाकपा माले के जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने धरना को सफल बनाने को लेकर पार्टी द्वारा जारी धरना के समर्थन में आम जनता को आमंत्रित करने वाले पर्चे को साझा करते हुए बताया है की लोकसभा चुनाव में भाजपा अपनी हार पचा नहीं पा रही है और जनता से इसका बदला जिले में लगतार बिजली कटौती कर ले रही हैं। केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है तथा खुद बिजली विभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बैठक में स्वीकार किया है कि जिले की जरूरत को देखते हुए 120 मेगावाट बिजली जिले को चाहिए लेकिन मात्र 60-70 मेगावाट बिजली मिल रही है जो जरूरत से आधी है। और यहीं बेशर्म भाजपाई जनता में भ्रम फैला रहे हैं कि आर के सिंह के हारने से बिजली की समस्या पैदा हुई है। आर के सिंह भी अपनी कमजोरी खोजने की बजाय जनता को धमकी देते फिर रहे हैं। कहीं ट्रांसफार्मर जला है, कहीं तार टूटा है, कहीं बिजली हीं नहीं मिल रही है लेकिन पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही जिले में शुरू हो चुकी है। गांव के गरीबों को पहले जो फ्री कनेक्शन दिया गया था।उनपर पचासों हजार रुपए के फर्जी बिल आ रहे हैं। यहीं है डबल इंजन सरकार की असलियत बिजली के सवाल पर।
इतना हीं नहीं पुरे बिहार सहित भोजपुर में भी हत्या, लूट और सामंती उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। उदाहरणार्थ सोंधी (जगदीशपुर) तथा बकरी (उदवंतनगर) में सामंती ताकतों द्वारा दलित बच्चों की हत्या कर दी गई और बकरी वाले केश में तो अभी तक मुख्य अपराधी गिरफ्तार भी नहीं हुआ है। सोचिए कौन बचा रहा है इन अपराधियों को ? चरम गर्मी और खेती किसानी के समय जिले में लगतार बिजली कटौती हो रही है। एक तरफ मौसम की बेरुखी और नहर में पानी नहीं रहने के कारण रोपनी सामान्य से कम हुई है तो दुसरी तरफ मुख्यमंत्री के 14 घण्टे बिजली निर्बाध रहेगी की घोषणा के बावजूद बिजली गायब रह रही है। शहर से ले कर गांव तक छात्र नौजवान, आम अवाम इस बिजली कटौती से त्रस्त है। लोवोल्टेज, फेस जलना, ट्रांसफार्मर जलने के कारण मोटर नहीं चलना आदि आम बात बन गई है। दिलराज प्रीतम ने बताया की उपरोक्त मुद्दों को लेकर भाकपा माले द्वारा आगामी 13 अगस्त 24 को जिलाधिकारी के समक्ष विशाल धरना देने का कार्यक्रम तय किया गया है। आप तमाम छात्र-नौजवान, किसान- मजदूर, नगरिक बंधुओं से अपील है कि इस विशाल धरना में शामिल हो कर बिजली कटौती के खिलाफ आवाज बुलंद करें।

Related posts

राज्य स्तरीय सेमिनार राज. पल्मोकोन 2023 शुरू, दो दिनों तक विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे गहन मंथन।

rktvnews

नारनौल:हीट वेव के बचाव के लिए प्रशासन ने लगाया मीठा व शीतल पेयजल वितरण शिविर।

rktvnews

आपराधिक मामले में रिहा हो जाने भर से कर्मचारी को सेवा में बहाली का हक नहीं : सुप्रीम कोर्ट।

rktvnews

अदाणी ग्रीन और टोटल एनर्जी का 300 मिलियन यूएस डॉलर का जॉइंट वेंचर।

rktvnews

मध्यप्रदेश:राज्यपाल ने राज्य रेडक्रॉस सोसाईटी की वार्षिक साधारण सभा को संबोधित किया।

rktvnews

डा भीम सिंह भवेश रचित “कलकत्ता से कोलकाता”पुस्तक का हुआ लोकार्पण।

rktvnews

Leave a Comment