आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)03 अगस्त।आज भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला अंडर 9 औऱ अंडर 15 बालक बालिका शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन आरा मेयर इंदु कुमारी द्वारा शतरंज खेल कर किया गया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा के शतरंज के खेल खेलने से मस्तिष्क के विकास के साथ-साथ मनोरंजन भी होता है।
आयोजन कमेटी की चेयरमैन डॉ कांति सिंह ने कहा की शतरंज एक एक विश्व स्तरीय खेल है किस खेल से बच्चों में एकाग्रता आती है।
कार्यक्रम स्कूल की छात्राओं के स्वागत गान हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ के एन सिन्हा, डॉ एस के रूंगटा, निशि जैन, एस ऐम इकबाल आलम, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती इंदु देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल करके किया गया। निशि जैन ने कहा की राज्य स्तरीय अंदर 15 प्रतियोगिता कराने में हर संभव मदद की जाएगी
कार्यक्रम का स्वागत प्रियता प्रसाद औऱ डॉ कुमार विजयेश ,अध्यक्षता डॉ के एन सिन्हा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मो सैफ के द्वारा किया गया।
मुख्य निर्णायक शाहिद हुसैन, के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे
आज एक चक्र का प्रतियोगिता हुआ जिसमें अंदर 15 में बालक मेें मोहम्मद वाहिद ने आदित्य कुमार सिंह को, आरुस ने मोहम्मद शेखु को, मोहम्मद सोहेब कामरान ने अब्दुल समद को, आदर्श सिंह ने मोहम्मद उमर को, नारायण कुमार ने आदित्य पांडे को, आदित्य राज ने पवन कुमार सिंह को, राजवीर सिंह ने अशीष कुमार को, वंश ने कृतज्ञ कुमार को, विशाल पुष्कर ने मयंक अग्रवाल को, भानु प्रताप ठाकुर ने धर्मेंद्र कुमार को हाराया!
अंदर 15 बालिका टॉप बोर्ड में आरोही शक्ति ने जिया शर्मा को, काशीष कुमार ने अनशिका शक्ति को, मुस्कान शर्मा ने अनुषका कुमारी को, अर्पिता सिंह ने संजना जहां को हाराया
अंदर 9 बालक मेें ओमकार नारायण ने गौरव को. देवंश तिवारी ने राजवीर राज को मोहित कुमार ने सूरज कुमार को हराया।अंदर 9 बालिका में परी कुमारी ने आशिका कुमारी को हराया!
previous post