बच्चों के भविष्य को लेकर जताई चिंता,शराबबंदी में भी ठेकेदार पति करता है शराब का सेवन।
RKTV NEWS/(अनिल सिंह)12 मार्च। पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा सुरक्षा की मांग की।मामला पटना के राजीव नगर थाने का है,जहां राजीव नगर रोड नo 17 में अपने पति व बच्चों के साथ रहने वाली कुमारी स्वाति ने राजीव नगर थाने में अपने पति अमोद कुमार पिता लक्ष्मी भगत के खिलाफ दिनांक 11 मार्च 23 को एक शिकायत दर्ज कराई है।जिसमे आए दिन हो रहे झगड़ों का जिक्र करते हुए स्वाति ने लिखा है की 11 मार्च को भी सुबह 8 बजे उनके पति अमोद कुमार मोबाइल फोन को लेकर उपजे विवाद के कारण उनसे लड़ाई झगड़ा करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे साथ ही स्वाति ने लिखा है की बिहार में शराब बंदी के बाद भी उनके पति आए दिन शराब पीकर उनसे और उनके बच्चों के साथ मारपीट किया करते है,और जान से मारने की धमकी देते रहते है जिस कारण उनके बच्चों का भविष्य अधर में जाता दिख रहा है और वो खुद भी मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही है। इन्ही मुश्किलों को झेलते हुए स्वाति ने इस संबंध में थाने में सुरक्षा की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है की स्वाति के पति अमोद कुमार एक सरकारी ठेकेदार है।